खरखौदा ,सच कहूं (हेमंत कुमार) । खरखौदा के बिरला इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा राखी का महाराष्ट्र में होने वाली नेशनल रग्बी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। बिरला स्कूल के कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने बताया कि यह पूरे विद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि बिरला इंटरनेशनल स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना लगातार जोरदार प्रदर्शन देता रहा है। Birla School
हाल ही में बिरला स्कूल में आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने पर छात्रा राखी का पांच दिवसीय नेशनल रग्बी प्रतियोगिता में चयन हुआ है ।जो कि 4 जून से 8 जून तक महाराष्ट्र में आयोजित होगी।
स्कूल प्रबंधक कुलदीप दहिया ने छात्रा राखी को आशीर्वाद और बधाई देते हुए कहा कि नेशनल प्रतियोगिता में भी उनके स्कूल की छात्रा राखी जरूर गोल्ड मैडल जीत कर उनके स्कूल सहित अपने माता पिता व ब्लॉक खरखौदा सहित जिला सोनीपत व हरियाणा राज्य का नाम रोशन करेगी, ऐसी पूरी-पूरी उम्मीद हैं।
स्कूल निदेशक प्रवीण कुमार डागर ने बताया उनके स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी विशेष प्रबंध हैं। उन्होंने भी छात्रा राखी को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के लिए बधाई दी।
कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने बताया की यह लगातार राखी की मेहनत, व उनके स्कूल के खेल मैनेजमेंट का ही परिणाम है जो ब्लॉक लेवल से राष्ट्रीय स्तर पर राखी ने अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है।
स्कूल प्राचार्य दिनेश शर्मा ने राखी की सफलता के पीछे उनके स्कूल स्टाफ व कोच के मार्गदर्शन की भी खूब सराहना की हैं। प्राचार्या दिनेश शर्मा ने राखी को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमे जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर को तंदुरुस्त और मस्तिष्क को तनाव रहित रखने मे मदद करते हैं | उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे खेलते रहने के लिए अग्रसर किया