फिरोजपुर : परिंदे की जान बचा बीड़ सोसायटी ने दिखाई इन्सानियत

Birds save life

चीनी डोर में 80 फुट की ऊंचाई पर एक दिन से लटक रहे बगुले को क्रेन की मदद से उतारा नीचे | China Dor

  • घायल बगुले का किया ईलाज
  • बीड़ सोसायटी द्वारा अब तक सैंकड़ों घायल परिंदों का किया जा चुका है ईलाज

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द)। चाहे बसंत पंचमी का त्योहार आने में अभी 2 माह का समय शेष है (China Dor) परंतु गांवों -शहरों में बच्चे अपने खाली समय में पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं। देखने में आया है कि अधिकतर पतंगबाजों द्वारा चीनी डोर का प्रयोग किया जा रहा है, चाहे चीनी डोर के नुक्सान को देखते इस डोर को बेचने व इसके प्रयोग पर पाबंदी लगाई जाती है परन्तु हर साल धड़ल्ले से होती इस डोर के प्रयोग से मनुष्यों के अलावा कई पक्षी परिंदों की मुसीबतों बढ़ जाती हैं, जिनमें से मनुष्य तो कोई न कोई हल निकाल लेते हैं।

डोर में फंसे पक्षी काफी समय जिंदगी की जंग लड़ते रहते हैं, जिस की एक ताजा घटना पक्षी बचाओ फर्ज निभाओ के अंतर्गत इकौ व्यवस्था पर कार्य कर रही बर्डज इनवायरनमैंट एंड अर्थ रीवाईविंग हैंडज सोसायटी बीड़ की ओर से सामने लाई गई, जिसकी तरफ से चीनी डोर में फंसे अद्भुत पक्षी छोटे बगुलो की जान बचाने का एक विलक्षण प्रयास किया गया। बीड़ से मास्टर गुरप्रीत सराय ने बताया कि क्षेत्र में वृक्ष पर चीनी डोर में फंस जाने कारण एक बगुला लगभग 80 फुट ऊंचाई पर पूरी रात उल्टा लटकता रहा।

  • रात के समय साधनों की कमी के कारण आपरेशन को अंजाम नहीं दिया जा सका।
  • अगले दिन भी विशेषज्ञों द्वारा ऊंची सीढ़ियां व अन्य साधनों साथ वृक्ष पर चढ़कर कर पक्षी को उतारने की कोशिश की गई।
  • सफलता हाथ न लगी परंतु हिम्मत न हारते बीड़ टीम द्वारा एक क्रेन का प्रबंध किया गया।
  • बगुले को चीनी डोर की चपेट में से मुक्त करवाया गया। 
  • बीड़ के पक्षी विशेषज्ञ शंकर शर्मा द्वारा बगुले को दवा देकर उसका इलाज भी किया गया।

प्रशासन से जानलेवा चीनी डोर पर सख्ती से पाबंदी लगाने की मांग | China Dor

बीड़ से मास्टर गुरप्रीत सराय ने अपने वॉलिंटियरों व अन्य सहयोगियों के प्रयासों पर खुशी जाहर करते बताया कि अब तक बीड़ द्वारा सैंकड़ों घायल परिंदों का इलाज किया जा चुका है। इस मौके सेव ह्यूमैनटी सोसायटी के सेवक शिवजीत सिंह, रिस सोसायटी के प्रधान केवल कृष्ण कटारिया, डा पुशपिन्दर सिंह व सोहन सिंह ने प्रशासन से जानलेवा चीनी डोर पर सख्ती से पाबंदी लाने की माँग की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।