आलप्पुझा (एजेंसी)। केरल के कोट्टायम जिले की तीन पंचायतों और अलाप्पुझा जिले की दो पंचायतों में बर्ड फ्लू वायरस एच5एन1 की पुष्टि होने के बाद प्रशासन के दवाब में आकर हजारों बत्तखों को मारना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को कोट्टयम जिले के वेचुर, काल्लारा एवं अयमानम इलाकों और अल्लाप्पुझा जिले के नेदुमुडी एवं कारूवट्टा इलाके में मामले दर्ज हुए हैं।
दोनों जिलों के प्रशासन ने इन्फ्लूएंजा वायरस पाए जाने वाले इलाकों के एक किलोमीटर दायरे में सभी पालतू पक्षियों को मारने के निर्देश जारी किया है। दोनों जिलो में इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 80 हजार पक्षियों को मारना पड़ा। प्रशासन ने 60 दिन से कम के बत्तखों के लिए 100 रुपए और 60 दिन से ऊपर की बत्तखों के लिए 200 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
इसके लक्षण
- बुखार
- हमेशा कफ रहना
- नाक बहना
- सिर में दर्द रहना, गले में सूजन
- मांसपेशियों में दर्द
- दस्त होना
- हर वक्त उल्टी-उल्टी सा महसूस होना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना
- सांस लेने में समस्या, सांस ना आना, निमोनिया होने लगता है।
- आंख में कंजंक्टिवाइटिस
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।