भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। HTET: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) का आयोजन 2 व 3 दिसंबर को करवाया गया था। जिसका परीक्षा परिणाम भी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा 24 दिसंबर, 2023 को लेवल-2 के कुल 1308 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम आरएलवी घोषित किया गया था।
इन अभ्यर्थियों को 1 से 7 जनवरी, 17 से 19 जनवरी तथा 19 से 21 फरवरी तक बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के तीन अवसर दिए गए थे। तीसरे अवसर में अनुपस्थित रहे 65 अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी 19 से 21 जून तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क 10 हजार रुपए जमा करवाकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। HTET
इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी 17 व 18 एवं 21 व 22 दिसंबर 2023 तथा 1 से 7 एवं 17 से 19 जनवरी व 19 से 21 फरवरी 2024 तक दिए गए पांच अवसरों में बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहे, ऐसे 556 अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसे अभ्यर्थी भी 19 से 21 जून तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में उपस्थित होकर 10 हजार रुपए जमा करवाकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– वाहन चोर गिरफ्तार, बुलेट बाइक बरामद