मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी सहमति
अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि अजमेर जिले में भी जोधपुर एवं जयपुर की तर्ज पर बायोलोजिकल पार्क विकसित किया जाएगा।
खींवसर ने यहां नगर वन उद्यान के शिलान्यास समारोह में कहा कि अजमेर को जल्द ही बायोलोजिकल पार्क की सौगात मिलेगी जिसके लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सहमति दे दी है। पार्क का पहला चरण जल्द शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पार्क में खुले चिड़ियाघर का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पेड़-पौधे लगाने, आमजन के लिए पाथ-वे, कैफिटेरिया निर्माण, पहाड़ियों से बहने वाला पानी का संरक्षण व अन्य काम किए जाएंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।