बच्चों के लिए फरिश्ता बनी ब्लॉक रजापुर नया गाजियाबाद की बहन बिना इन्सां, 24 स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग, किताबें और कॉपी देकर किया सहयोग
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Welfare Work: पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए, डेरा सच्चा सौदा की साध -संगत दिन रात करीब 163 मानवता भलाई के कार्य करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में ब्लॉक रजापुर नया गाजियाबाद की संगत ने जरूरतमंद परिवारों के 24 स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म,बैग, किताबें और कॉपी देकर सहयोग किया। और मासूमों के सपनों को पंख लगाने का काम किया। यह जानकारी डेरा प्रेमी हरदीप सिंह इन्सां दी। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद के इन्दर गढ़ी कॉलनी स्थित डॉ आंबेडकर मोडल प्राइमरी स्कूल के 24 बच्चों का सहयोग किया गया। Ghaziabad News
इस सहयोग में विशेष योगदान बहन बीना इन्सां पत्नी धर्मवीर ने दिया। उन्होंने सभी सामान की व्यवस्था कर संगत के जिम्मेदारों के कर कमलों से बच्चों को यूनिफॉर्म, बैग, किताबें और कॉपी वितरित की गई। इससे पूर्व भी बहन बीना इन्सां ने कई मानवता भलाई के कार्य किये है। उनके इस कार्य की सभी ने सराहना की और स्कूली छात्रों के परिजनों ने उनके साथ -साथ पूज्य गुरु जी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की धन्य है ऐसे गुरु जो आपको मानवता भलाई करने के लिए ऐसी शिक्षा, प्रेरणा देते है जो हम जरूरतमंदों के लिए सहारा बन जाती है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Delhi Fire: दिल्ली के शिशु देखभाल अस्पताल में भीषण आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मौत