बिलासपुर (सच कहूँ न्यूज)। बिलासपुर आश्रम में रविवार को डेरा सच्चा सौदा के (Bilaspur News) 75वें ‘स्थापना दिवस’ एवम् 16वें ‘जामे इंसान दिवस गुरु का’ पावन भंडारा बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्ररेणा से ‘जननी सत्कार’ मुहित के तहत 21 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें प्रदान की गई।
आश्रम के आसपास की गांव भरारी पेनडेरवा, गतोरी, लछनपुर, की (Bilaspur News) जरूरतमंद महिलाओं को ये किट दी गई। इस मानवता भलाई के कार्य में पेनडेरवा गांव की जिम्मेवार सेवादार मितानिन बहन, श्री सरोजिनी बहन एवं अन्य बहनों ने बढ़चढ़कर अपना सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें:– दोहा कतर की साध-संगत ने किया 41 यूनिट रक्तदान
इस पावन एवं मानवता भलाई के इस कार्य के लिए पूज्य गुरु जी (Bilaspur News) की इस मुहिम की बहुत-बहुत प्रशंसा की गई। इस नेक कार्य के लिए गतोरी गांव के उपसरपंच एवं सचिव ने भी गुरु जी का तहेदिल से धन्यवाद किया और गुरु की द्वारा चलाये जा रहे 157 मानवता भलाई के सभी कार्यों की सराहना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।