खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: महर्षि कश्यप जयंती से वापिस लौट रहे दो बाइक सवार युवकों की बाईकें आपस में भिड़ गई और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गए। इस हादसे में तीन नाबालिग युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है की बाइक सवार तेज गति से बाइकें चला रहे थे जिस कारण यह हादसा हुआ। Yamunanagar News
जानकारी के अनुसार बिलासपुर खिजराबाद सड़क पर गांव तिहमों के दो बाइकों पर सवार युवकों की आपस में ही टकराने से हुए हादसे में तीन नाबालिक युवकों की जान चली गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।इस मामले में प्रतापनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें:– Kitchen Tips: रसोई में घुस गई है चींटियों की सेना, तो ऐसे करें इनका सफाया, बस एक बार अपना लें ये ट्रिक
इस बारे में थाना प्रताप नगर एस आई ओमप्रकाश ने बताया कि प्रताप नगर के गांव तिहमों के पास बाइक सवार युवक प्रताप नगर की तरफ आ रहे थे। बताया जा रहा है कि युवकों की बाइक आपस में टकरा गई। इस टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि तीन घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोहित मोहित और विजय तीनों नाबालिक | Yamunanagar News
महर्षि कश्यप जयंती से वापस लौट रहे कुटीपुर निवासी रोहित, मोहित और विजय तीनों ही नाबालिक ।वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे बीच सड़क में ही उनकी बाइक आपस में टकरा गई और हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि अपनी साइड में चल रही एक कार से यह टकरा गए कार में भी छोटे-छोटे बच्चे थे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। Yamunanagar News