एसपी ने जारी किए सख्त कार्रवाई के निर्देश
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा संदिग्ध वाहनों की सख्ती से जांच करने के संबंध में एसपी वसीम अकरम ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही साइलेंसर बदलवाकर पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के भी आदेश दिए। एसपी ने कहा कि अवैध हथियार रखने वालों, नशा तस्करी में लिप्त दोषियों, अवैध शराब बेचने वालों, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। इसके अलावा काली फिल्म लगे व अन्य संदिग्ध वाहनों की सख्ती से चैकिंग करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही थाना व चौकी क्षेत्र में स्थित ढाबों, शराब के ठेकों, अहाते, व आवारा किस्म के युवकों, असामाजिक शरारती तत्वों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की जाए। चौक चौराहों, बस अड्डा, शिक्षण संस्थानों के आसपास व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगाह रखी जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।