विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नजर आया बाइक चुराने वाला, मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित गुरुद्वारा साहिब के बाहर से दिनदहाड़े बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक ने पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें एक जना बाइक चोरी कर ले जाता हुआ नजर आया। यही नहीं अज्ञात जने ने चुराई गई बाइक पर रास्ते में तीन महिलाओं को लिफ्ट भी दी। इस संबंध में बाइक मालिक की ओर से जंक्शन पुलिस थाना में अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें:– ठंड के चलते 27 वर्षीय युवक की मौत, मजदूरी करके घर का भरण-पोषण करता था मृतक सुनील
पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे शख्स की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार चरणजीत सिंह (52) पुत्र प्यारासिंह सैनी निवासी 8/392 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका पुत्र गगनप्रीत सिंह व पत्नी 8 नवंबर को मोटर साइकिल नम्बर आरजे 18 एसडब्ल्यू 6687 पर सवार होकर जंक्शन के मुख्य बाजार में रेलवे स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब गए थे। उसके पुत्र ने सुबह करीब सवा 11 बजे मोटर साइकिल गुरुद्वारा के बाहर खड़ी कर दी और अंदर चले गए। दोपहर करीब 2.15 बजे जब उसका पुत्र गुरुद्वारा साहिब से बाहर आया तो मोटर साइकिल नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चुरा कर ले गया।
उसके पुत्र के बताने पर वह मौके पर पहुंचा और गुरुद्वारा साहिब के बाहर दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो दोपहर 12.44 बजे पीठ पर लाल रंग का बड़ा बैग टांगकर आया एक पतला-लम्बा व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल चोरी कर ले जाता हुआ नजर आया। इसकी सूचना उसने जंक्शन पुलिस थाना में दी और पुलिस के सहयोग से अपनी मोटर साइकिल की तलाश में कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त की। अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि उसकी मोटर साइकिल चोरी करने वाला व्यक्ति बाइक लेकर गांव कोहला की ओर गया। कोहला में उसने तीन महिलाओं को मोटर साइकिल पर लिफ्ट दी।
शेरगढ़ पुलिस चौकी से आगे धर्मकांटा में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त व्यक्ति दोपहर करीब 1.32 बजे तीनों महिलाओं के साथ मोटर साइकिल पर जाता दिखाई दे रहा है। परन्तु लगभग आधा घंटा उपरांत गांव नौरंगदेसर में तीनों महिलाएं सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ट्रैक्टर से उतरती दिखाई दे रही हैं और मोटर साइकिल का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात जने के खिलाफ बाइक चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल विजयसिंह के सुपुर्द की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।