गाँव भागसर में 65 वर्षीय महिला के गले से बाइक सवार बदमाश लोकेट खींचकर हुए रफ्फूचक्कर
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) बदमाश अब तो बेखौफ होकर खाकी को चुनाती देने में लगे हुए है। क्षेत्र में एक के बाद एक वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जिसे खाकीधाारयों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है। आए दिन होने वाली घटनाओं से जहां शहर में खौफ बना हुआ। दिन-दिहाड़े शातिर दुकानों के आगे पड़ा सामान लेकर फरार हो जाते है। तो कहीं से किसी का मोबाइल या गहने, पर्स आदि झपटकर सरे राह अंजाम देते रहते है।
घरों से निकलने वाले डर के साए में सफर कर रहे है। लेकिन अब शहर के साथ-साथ अब गांवों में भी चोरों व लुटेरों के दिलों से पुलिस को खौफ खत्म होता जा रहा है जिसके चलते शुक्रवार को थाना वहाबवाला अंतर्गत गाँव भागसर में दो अज्ञात बाइक सवार युवक एक महिला के गले से हजारों रुपए का लाकेट झपटकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना पुलिस को भी तुरंत दी गई। गौरतलब है कि अभी गत दिवस ही शहर के ह्रदय स्थल नेहरु पार्क में युवकों द्वारा नंगी तलवारें लहराकर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव भागसर निवासी चावली देवी आज दोपहर घर के बाहर चारपाई पर बैठी थी तो इतने में एक बाईक पर आए दो युवकों ने उससे किसी का पता पूछने के बहाने पास पहुंचकर उसके गले में पहना हुआ करीब 1 तोले सोने का लोकेट खींच कर फरार हो गए। महिला शोर मचाती रह गई लेकिन बदमाश इतने में नौ दो गयारह हो गए। घटना के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंदर सिंह टोहरी से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनके थाने की पुलिस घटना का समाचार मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच जारी है। ऐसे शातिरों को पुलिस पकड़कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।