Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बेटी-जंवाई घायल

Hanumangarh News
Road Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, बेटी-जंवाई घायल

अबोहर मार्ग स्थित गांव रोड़ांवाली की रोही में हुआ हादसा

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। अबोहर मार्ग स्थित गांव रोड़ांवाली की रोही में कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार मृतका की बेटी व जंवाई चोटें लगने से गंभीर घायल हो गए। जंवाई को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार लालचन्द (40) पुत्र मुंशीराम बावरी निवासी दोदा कुलार पीएस सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर हाल बीबीसी ईंट उद्योग रोही दीनगढ़ पीएस संगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे उसका बहनोई श्रवण (45) पुत्र कान्हराम, बहन चणना (40) पत्नी श्रवण निवासी खेरुवाला, सादुलशहर हाल ईंट उद्योग दोदा कुलार जिला श्रीगंगानगर एवं उसकी माता मीरा (65) बाइक नम्बर आरजे 56 एसए 0705 पर सवार होकर अबोहर रोड से होकर सादुलशहर की तरफ जा रहे थे।

राहगीरों ने हादसे की सूचना जंक्शन पुलिस थाना में दी

रास्ते में रोही रोड़ांवाली के पास स्थित पेट्रोल पम्प के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही कार नम्बर आरजे 31 सीबी 1692 के चालक ने वाहन को लापरवाही एवं तेज गति से चलाते हुए उसके बहनोई श्रवण कुमार की बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसकी माता मीरा के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बहनोई श्रवण कुमार के हाथ, कंधे, पैर, सिर एवं बहन चणना के सिर एवं दोनों हाथों में गंभीर चोटें लगी। बाइक का भी काफी नुकसान हो गया। कार चालक टक्कर मारकर कार वहीं छोडक़र फरार हो गया। वहां से आने-जाने वाले राहगीरों ने हादसे की सूचना जंक्शन पुलिस थाना में दी।

पुलिस मौके पर पहुंची एवं उसकी माता मीरा, बहनोई श्रवण, बहन चनणा को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसकी माता मीरा को मृत घोषित कर दिया। बहनोई श्रवण के गंभीर चोटें लगने से उसे इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया। बहन चनणा का इलाज टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतका मीरा का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। तफ्तीश हैड कांस्टेबल पालराम कर रहे हैं। Hanumangarh News

Tributes paid to Gurjant Brar: पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करने 5 एलएनपी पहुंचे मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here