बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, प्रौढ़ घायल

Hanumangarh News
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, प्रौढ़ घायल

हनुमानगढ़। बोलेरो की टक्कर लगने से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई जबकि प्रौढ़ घायल हो गया। बाइक पर सवार एक अन्य बालक हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसा फेफाना पुलिस थाना क्षेत्र में देर शाम को हुआ। इस संबंध में फेफाना पुलिस थाना में बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने फेफाना के अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखा मृतक किशोर आयान का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार इसरायल (48) पुत्र खान मोहम्मद निवासी चक 28 एनटीआर, गांव रामसरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि रविवार की देर शाम करीब 7.15 बजे उसका चाचा आमीन खां (55) पुत्र अल्लादीन खां निवासी चक 26 एनटीआर अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एससी 3054 पर सवार होकर उसके छोटे भाई अकबर के लड़के आयान व वयान को साथ लेकर भादरा मोड पर जा रहे थे। ढाणी से रवाना होकर सड़क पर पहुंचे तो फेफाना की तरफ से अज्ञात बोलेरो तेज गति से चलती हुई आई जिसके चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए मोटर साइकिल को पीछे से टक्कर मारी।

इससे मोटर साइकिल गिर गई व उसके चाचा आमीन खां व भतीजे आयान (11) के चोटें लगी। उन्हें इलाज के लिए नोहर के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां से रेफर करने पर सिरसा के सिरसा सिटी हैल्थ केयर सेंटर में भर्ती करवाया। आयान की हालत गंभीर होने की वजह से सिरसा से रेफर करने पर इलाज के लिए लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान आयान की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल रामप्रताप के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Missing: तीन दिन से सोलह वर्षीय किशोर लापता