सफीदों (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Safidon News: हरियाणा के सफीदों में एसडीएम को तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसडीएम सफीदों उछलकर खंभे से जा टकराए। इसके बाद वह उठ नहीं पाए।
हादसे के वक्त बाइक की स्पीड 100 के करीब थी | Jind News
हादसे के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने SDM को सफीदों के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन यहां से उन्हें पानीपत रेफर कर दिया गया।
वहीं हादसे में बाइक सवार 4 युवक भी गंभीर घायल हुए हैं। युवकों की पहचान गांव रामपुरा निवासी सावन, कृष, अभिषेक व मयंक के रूप में हुई है। जिनमें से सावन, कृष व अभिषेक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। Jind News
यह भी पढ़ें:– पुत्रवधू व उसके माता-पिता पर मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज