Ellenabad Accident: ट्रक-बाइक टक्कर में बाइक सवार की मौत

Hanumangarh News
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक व दो बालिकाएं गम्भीर

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। गांव मल्लेकां के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया गया कि हनुमानगढ़ की सुरेसिया बस्ती निवासी भोला सिंह पिछली रात को सरसा से बाइक पर सवार होकर हनुमानगढ़ जा रहा था। गांव मल्लेका के समीप एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे भोला सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में पहुुंचाया।

यहां उपचार के दौरान भोला सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची। पुलिस ने मृतक भोला सिंह के चचेरे भाई राजेंद्र का बयान दर्ज करके ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। Ellenabad Accident

Election Results 2024 Updates: भाजपा व शिवसेना को बड़ी बढ़त!