एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, संगरिया रोड पर हुआ हादसा
हनुमानगढ़। संगरिया रोड पर स्थित गांव मानकसर व नगराना के बीच ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक के पीछे बैठा व्यक्ति चोटें लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से हायर सेंटर रैफर कर दिया। इस सडक़ दुर्घटना के संबंध में संगरिया पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh Accident
पुलिस ने मृतक अधेड़ का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार चमनदीप सिंह (28) पुत्र सतनाम सिंह जटसिख निवासी वार्ड 44, दुर्गा मंदिर के पास, सुरेशिया, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9.45 बजे उसके पिता सतनाम सिंह व उनके भाई रणजीत सिंह अपने निवास स्थान से बाइक पर मानसा (पंजाब) जा रहे थे। बाइक उसके चाचा रणजीत सिंह पुत्र सोहन सिंह चला रहे थे।
जब वे संगरिया रोड पर स्थित गांव मानकसर व टोल नाका के बीच किसान एग्रो टेक के पास पहुंचे तो संतरी रंग के ट्रक (ट्रोला) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक के पीछे टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया। हादसे में बाइक चला रहे उसके चाचा रणजीत सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि उसके पिता सतनाम सिंह चोटें लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके पिता को हनुमानगढ़ टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय ले जा गया जहां से उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया। उसके पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh Accident
Rajasthan Rain: रुक-रुक कर बरसते रहे बदरा, बर्फीली हवाओं से ठिठुरा राजस्थान!