Road Accident: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत, छात्र गम्भीर

Kairana News
Kairana News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत, छात्र गम्भीर

गांव तीतरवाड़ा में हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने मृतक के शव को पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा

  • हादसे से मृतक ग्रामीण के परिजनों में मचा कोहराम, दुर्घटना में घायल हुए छात्र की हालत भी नाजुक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Road Accident: बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहे ग्रामीण की पिकअप की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बाइक पर लिप्ट लेकर प्रैक्टिकल देने जा रहा एमए कक्षा का छात्र भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक ग्रामीण के शव को पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक ग्रामीण के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, दुर्घटना में घायल छात्र की हालत भी काफी नाजुक बताई जा रही है। Kairana News

बुधवार प्रातः क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा निवासी राजबीर (50) शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से सहारनपुर क्षेत्र में जा रहा था। गांव का ही पारिक पुत्र ओमपाल भी लिप्ट लेकर उसके पीछे बाइक पर बैठ गया। जैसे ही वह कैराना मार्ग पर गांव के बाहर स्थित मदरसे के निकट पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। पिअकप की टक्कर से बाइक चला रहे राजबीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा पारिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। Kairana News

हादसे के बाद आरोपी चालक पिकअप गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सहायता से दोनों को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने राजबीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल छात्र को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि गांव तीतरवाड़ा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

थ्री-व्हीलर में टक्कर मारने के बाद पलट गई पिकअप | Kairana News

गांव तीतरवाड़ा में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे का कारण तेज रफ्तार व लापरवाही बताया जा रहा है। बताया गया है कि बाइक चला रहे राजबीर ने कैराना की ओर जा रहे यात्री थ्री-व्हीलर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर मारने के बाद पिअकप गाड़ी ने थ्री-व्हीलर को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद पिअकप सड़क पर ही पलट गई। हादसे में पिअकप चालक भी बाल-बाल बच गया। पिअकप की टक्कर से थ्री-व्हीलर में बैठी तीन सवारियों को भी काफी चोट आई है, जिनमें से दो गांव इस्सोपुर टील व एक तीतरवाड़ा का बताया गया है।

प्रैक्टिकल देने के लिए घर से निकला था छात्र पारिक

हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुआ 24 वर्षीय युवक पारिक एमए का छात्र बताया गया है, जिसका बुधवार को वीवी डिग्री कॉलेज शामली में भूगोल विषय का प्रैक्टिकल था। उसने कैराना तक पहुंचने के लिए गांव के ही राजबीर की बाइक पर लिप्ट ली थी। हादसे में घायल छात्र को मेरठ के भाग्यश्री हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। Kairana News

वहीं, हादसे का शिकार हुआ ग्रामीण राजबीर तीन बच्चों का पिता बताया गया है, जिसमें दो लड़की व एक लड़का शामिल है। मृतक की एक लड़की की शादी हो चुकी है, जबकि एक पुत्र व पुत्री अविवाहित है। मृतक के बड़े भाई राजेश की करीब दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:– CM Flying Raid: सीएम फ्लाइंग ने की घी की फक्ट्री में रेड, जाँच के लिए भेजे सैंपल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here