Road Accident News: हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल

Sangrur News
Sunam Udham Singh Wala News: हादसे में व क्षतिग्रस्त वाहन। 

कार सवारों को लगी चोटें, पुलिस ने की जांच शुरु

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिन्द)। Sunam Udham Singh Wala News: बीते कल देर शाम गांव मरदखेड़ा के नजदीक हुए सड़क हादसे में एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कार सवार भी जख्मी हुुए हैं, जिनको इलाज के लिए सुनाम के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरदखेड़ा गांव के दो युवक बाईक पर सवार होकर महलां चौंक की तरफ जा रहे थे, जिनको सामने से आ रही कार ने अपनी चपेट में ले लिया। Sangrur News

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार महलां चौंक की तरफ से आ रही कार का एकदम संतुलन बिगड़ गया व उसने बाईक सवारों को टक्कर मार दी, वहीं टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई, जिसमें सवार एक महिला व एक व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस चौंकी महलां चौंक के सहायक थानेदार रवेल सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा फोर्स ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सुनाम के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने एक बाईक सवार को मृतक घोषित कर दिया। Sangrur News

मृतक की पहचान लवप्रीत सिंह, पुत्र जगसीर सिंह, निवासी मरदखेड़ा के तौर पर हुई है, जबकि दूसरा बाईक सवार गंभीर रूप में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पटियाला रैफर किया गया है। गंभीर रूप में घायल बाईक सवार की पहचान मनजिन्द्र सिंह, पुत्र नछत्तर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– अब लहरा से होशियारपुर व मूनक से खनौरी जाने वाले यात्रियों का सफर आसान, 2 बसें शुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here