Rajasthan Road accident: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र में रावतसर रोड स्थित 26 एसटीजी के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक मोबाइल टावर रिपेयरिंग का कार्य करता था। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार भोलासिंह (50) पुत्र मलकीत सिंह जटसिख निवासी वार्ड नौ, 31 एसएसडब्ल्यू, गांव फतेहगढ़ गोदारा बास पीएस हनुमानगढ़ टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका पुत्र आकाशदीप (19) व उसका दोस्त रोबिन पुत्र सोहन लाल जाति मेघवाल निवासी वार्ड नौ, 31 एसएसडब्ल्यू, फतेहगढ़ गोदारा बास मोबाइल टावर रिपेयर का काम पीलीबंगा में करते हैं।
मोबाइल टावर रिपेयरिंग का कार्य करता था मृतक युवक
बुधवार को दोनों अलग-अलग मोटर साइकिल पर थे। आकाशदीप बाइक नम्बर आरजे 31 एसटी 0648 चला रहा था। दोनों पीलीबंगा से फतेहगढ़ जा रहे थे। जब वे शाम 7 बजे पीलीबंगा से रावतसर रोड पर 26 एसटीजी के पास पहुंचे तो कालीबंगा की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक नम्बर आरजे 50 जीए 7905 के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर आकाशदीप की बाइक के सामने से टक्कर मारी। इस कारण आकाशदीप की बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिर गई और ट्रक आकाशदीप को कुचलते हुए ऊपर से निकल गया।
पीछे आ रहे रोबिन ने राहगीर से मदद ली और एम्बुलेंस की मदद से आकाशदीप को पीलीबंगा के राजकीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद आकाशदीप को हाई सेण्टर हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद आकाशदीप को मृत घोषित कर दिया। उसे रोबिन ने पूरे घटनाक्रम की सूचना शाम 7.30 बजे दूरभाष पर दी।
पुलिस ने राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक युवक आकाशदीप का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल मदन लाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
कार-बाइक में भिड़ंत, युवक का टूटा पैर
हनुमानगढ़। भिरानी थाना क्षेत्र में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक का पैर टूट गया। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें लगी। उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। कार का चालक वाहन छोडक़र भाग गया। इस संबंध में घायल युवक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर भिरानी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पूर्णचंद (66) पुत्र जयलाल खाती निवासी मौजाना पीएस भिरानी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि बुधवार की देर शाम 7.30 बजे उसका पुत्र मोहनलाल अपने घर से अपनी नई मोटर साइकिल पर सवार होकर डाबड़ी जा रहा था।
कार को मौके पर छोड़ फरार हुआ चालक
जब मोहनलाल शेरड़ा मोड के करीब पहुंचा तो सामने से आई कार नम्बर एचआर 300-6623 के चालक ने वाहन को तेज गति, गफलत व लापरवाही पूर्वक गलत दिशा में चलाकर उसके पुत्र मोहनलाल की सही दिशा में चल रही मोटर साइकिल के सामने से टक्कर मारी। टक्कर लगते ही मोटर साइकिल सडक़ पर गिर गई व मोहनलाल का दाहिना पैर टूट गया। शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोटें आईं।
कार का चालक मौके पर वाहन को छोडक़र भाग गया। मौके पर उसका भतीजा मोनू कुमार पुत्र मांगेराम खाती निवासी मौजाना तहसील भादरा जो शेरड़ा मोड पर साधन के इन्तजार में खड़ा था, आया और उसे दूरभाष के जरिए सूचना दी। उसने व मोनू कुमार ने मोहनलाल को गाड़ी में डालकर भादरा के मंगलम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई प्रकाश चन्द को सौंपी है। Hanumangarh News
Aadhaar Portal: आधार को लेकर आई बड़ी अपडेट! ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट प्रोसेस होगा आसान!