अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) जहां एक ओर जिला उपायुक्त के आदेशों पर शहरवासियों को बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए भरकस प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अभी भी सड़कों पर मंडराते पशु लोगों के लिए हादसों का कारण बन रहे हैं। बीती रात सीतो रोड़ पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
यह भी पढ़ें:– रात को बंद, दिन में जगती है गली की लाइट
जानकारी के अनुसार गांव आलमगढ़ के निकट स्थित ढाणी जामनिया निवासी अमरजीत सिंह का 32 वर्षीय बेटा भूपेन्द्र सिंह गत रात्रि करीब 10 बजे सीतो रोड़ से अबोहर की ओर आ रहा था कि रास्ते में खडेÞ एक आवारा पशु से बचाव करते समय उसका बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराया। आसपास के लोगों ने 108 की मदद से उसे तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाते हुए उसके चाचा गुरमीत सिंह के बयानों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। मृतक सात वर्ष के बच्चे का पिता था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।