दोनों बालिकाओं को पेपर दिलवाकर ला रहा था युवक
हनुमानगढ़। भादरा थाना क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक व दो बालिकाएं गम्भीर रूप से घायल हो गईं। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक अपने पड़ोस में रहने वाली दोनों बालिकाओं को पेपर दिलवाकर ला रहा था कि रास्ते में तीनों हादसे का शिकार हो गए। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ भादरा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार कविता (51) पत्नी महानसिंह धाणक निवासी गांव सिकरोड़ी पीएस भादरा ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे उसका पुत्र रवि कुमार (20) अपने पड़ोस की दो बच्चियों मुस्कान एवं खुशबू को करनपुरा विद्यालय से पेपर दिलवाकर मोटर साइकिल पर अपने गांव सिकरोड़ी आने के लिए रवाना हुआ। जब वे शाम करीब 4.45 बजे करनपुरा-सिकरोड़ी मोड पर पहुंचे तो सिकरोड़ी की तरफ से आई कार नम्बर डीएल 8 सीएयू 3702 के चालक ने वाहन को तेज गति, गफलत, लापरवाही व उतावलेपन में चलाते हुए गलत दिशा में लाकर साधारण गति से सही दिशा में संचालित की जा रही मोटर साइकिल के सामने से टक्कर मारी। इससे मोटर साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
उसके पुत्र रवि कुमार का नाभी से नीचला भाग, पांव बुरी तरह कुचले गए। सिर में चोट आई। दोनों बच्चियों के भी गम्भीर चोटें आई। कार के पीछे आ रहे मोहरसिंह स्वामी ने अपने वाहन को रोक कर रवि कुमार व दोनों बच्चियों को इलाज के लिए भादरा के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। रवि कुमार की हालत गम्भीर होने के कारण उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब उसका पुत्र रवि कुमार सिरसा के अस्पताल में भर्ती है। दोनों बच्चियां भी चोटें अधिक होने के कारण भर्ती हैं। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जगदीश प्रसाद के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर घायल
हनुमानगढ़। पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त पिकअप के जरिए ही सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक का सिरसा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में युवक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर भादरा पुलिस थाना में पिकअप चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार कृष्ण कुमार (50) पुत्र गुलाब सिंह जाट निवासी भांगवा पीएस भिरानी ने रिपोर्ट पेश की कि उसका पुत्र सुनील 24 मार्च की सुबह करीब 8.10 बजे मोटर साइकिल नम्बर आरजे 49 एसएच 8022 पर सवार होकर गांव डोबी से भांगवा की ओर जा रहा था। जब सुनील रास्ते में सुभाष नेहरा के खेत के पास पहुंचा तो भांगवा की ओर से आ रही पिकअप नम्बर आरजे 49 जीए 6658 के चालक महेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण निवासी भांगवा ने गाड़ी को गफलत व लापरवाही, तेज गति व गलत दिशा से चलाकर मोटर साइकिल में टक्कर मारी। टक्कर लगते ही मोटर साइकिल पक्की सडक़ पर गिर गई।
टक्कर मारने वाली पिकअप के जरिए ही पहुंचाया अस्पताल
उसके पुत्र के पैर व हाथ पर, सिर में, मुंह पर, आंतों पर गम्भीर चोट लगी व सिर से खून निकलने लगा। मोटर साइकिल के आगे की रिम, आगे के शोकर, पेट्रोल टंकी, हैडलाइट व वाइजर आदि टूट गए। उसके पुत्र का हेलमेट क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना स्थल पर रणवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश व गोपाल सिंह पुत्र धनपतराम आ गए। इन्होंने दुर्घटना होती देखी व महेश कुमार की पिकअप में उसके पुत्र को डालकर भादरा सीएचसी में लेकर आए। उसके पुत्र का एक्सीडेंट होने की सूचना पिकअप चालक ने अपने मोबाइल नम्बर से अनिल कुमार पुत्र हवासिंह को कॉल कर दी।
गम्भीर चोट होने के कारण सुनील बेहोश हो गया था। इसकी वजह से भादरा के सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी व रेफर कर दिया। इस पर वे सुनील को सिरसा के सिटी हैल्थ न्यूरो केयर हॉस्पिटल में लेकर गए। अब सुनील की हालत में कुछ सुधार हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई महावीर सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Hanumangarh: डिग्गी में लगाई प्लास्टिक शीट, पैसे मांगे तो किया जानलेवा हमला