दोनों आरोपियों को रिमाण्ड के बाद कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजगढ थाना पुलिस ने गांव राघा छोटी में हुई मोटरसाईकिल चोरी प्रकरण में गिरफ्तार दो आरोपियों से एक दिन के पुलिस रिमाण्ड के दौरान चोरी गई बाइक के अलग-अलग पार्टस बरामद कर दोनों आरोपियों को मंगलवार पुन: न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है। Sadulpur News
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ां ने बताया कि 06 जून 2024 को राकेश कुमार पुत्र माडूराम जाट निवासी राघा छोटी की खेत में जाने के दौरान सडक़ किनारे खड़ी उसकी मोटरसाईकिल को चोरी करने के मामले में रामानारायण पुत्र रूड़ाराम मेघवाल उम्र 34 साल निवासी जाटूवास पुलिस थाना हमीरवास तथा मनजीत पुत्र धन सिंह मेघवाल उम्र 22 साल निवासी राघा छोटी पुलिस थाना राजगढ को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। जिस पर मंगलवार को आरोपियों की निशान देही से चोरी गई बाइक के अलग-अलग पार्टस बरामद किये हैं।
थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा ने बताया कि आरोपियों ने चोरी गई बाइक के पार्टस को अलग-अलग खोलकर अपने गांव राघा छोटी में अपने घर पर छुपा रखे थे, ताकि पार्टस को अलग-अलग बेचा जा सके। मगर बाइक चोरी मामले में ओमप्रकाश हैड कास्टेबल पुलिस थाना राजगढ ने प्रकरण का अनुसंधान करते हुए बाईक चोरी प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशान देही पर रिमाण्ड अवधी के दौरान चुराई गई बाईक के अलग-अलग पार्टस बरामद किये है तथा रिमाण्ड के बाद बाइक चोरी के दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि 6 जून 2024 को राकेश कुमार पुत्र माडूराम जाट उम्र 30 साल निवासी राघा छोटी ने पुलिस थाना राजगढ 06 जून को मामला दर्ज करवाया था कि 05 जून को वह अपने खेत में गया था तथा अपनी स्पलेडर प्लस बाईक को रोड़ के पास खड़ी की थी। शाम के वक्त 05 बजे के बाद बाइक को संभाला तो बाईक नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। Sadulpur News
Rajkumar Roat resigned : मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राजकुमार रोत ने विधायक पद से दिया इस्तीफा!