Bike Theft: हनुमानगढ़। जंक्शन सब्जी मंडी में खड़ी बाइक सुबह के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। सब्जी मंडी में मजदूरी का कार्य करने वाला एक युवक अपने भाई की उक्त बाइक लेकर आया था। उसने बाइक एक फ्रूट भण्डार के नजदीक गली में खड़ी की थी कि किसी ने बाइक पार कर दी। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गौरव कुमार (24) पुत्र ललनसिंह ब्राह्मण निवासी वार्ड 50, सेक्टर नम्बर 9, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह जंक्शन सब्जी मंडी में मजदूरी करता है। Hanumangarh News
Waqf Amendment Bill Update: वक्फ संशोधन बिल पर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का बड़ा बयान!
वह 25 मार्च की अल सुबह करीब 5.30 बजे अपनी मोटर साइकिल नम्बर सीएच 01 बीएफ 2231, जो उसके भाई दलीप कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है, पर सवार होकर अपने कार्य सब्जी मंडी पहुंचा। मोटर साइकिल महेश फ्रूट भण्डार के नजदीक साइड में गली में खड़ी कर सब्जी मंडी के अन्दर अपने कार्य पर चला गया। पीछे से कोई व्यक्ति मोटर साइकिल चोरी कर ले गए।
उसने सुबह करीब 8.30 बजे मोटर साइकिल संभाली तो देखा कि मोटर साइकिल गायब थी। चोरी हुई मोटर साइकिल एवं चोरी करने वाले की तलाश एवं पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
ससुरालियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चुराए जेवरात व कीमती सामान