
Hanumangarh Road Accident: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़-पीलीबंगा फोरलेन मार्ग पर ट्रैक्टर-बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। गंभीर घायल का श्रीगंगानगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार गोपाल (62) पुत्र चुन्नीराम नायक निवासी चक दो एसजीआर, भागसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि बुधवार की रात 8.30 बजे उसका भाई मानाराम मोटर साइकिल लेकर हनुमानगढ़ से सुनील कुमार पुत्र गंगाराम नायक निवासी दो एसजीआर के साथ अपने गांव आ रहा था। Hanumangarh News
हनुमानगढ़-पीलीबंगा फोरलेन मार्ग पर हुआ हादसा | Hanumangarh News
जब वे हनुमानगढ़-पीलीबंगा फोरलेन पर रोही दुलमाना स्थित कस्वां कृषि फार्म की ढाणी के पास पहुंचे तो पीछे बगैर बॉडी का ट्रोला जोडक़र ले जा रहे न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर नम्बर आरजे 31 आरबी 4357 के चालक ने अचानक अपने वाहन को डिवाइडर के बीच बने कट से तेज गति व लापरवाही से गलत दिशा में मोड दिया। इसके कारण उसके भाई मानाराम की बाइक जो अपनी साइड में चल रही थी, वह ट्रैक्टर से भिड़ गई। टक्कर लगते ही उसका भाई मानाराम व सुनील कुमार ट्रैक्टर के नीचे आ गए और दोनों के गंभीर चोटें लगी।
मौके पर पहुंचे संदीप कुमार पुत्र बनवारी लाल व प्रेम कुमार पुत्र फल्कूराम वगैरा ने उसके भाई मानाराम व सुनील कुमार को इलाज के लिए पीलीबंगा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। रेफर करने पर मानाराम को हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया। इलाज के दौरान मानाराम की मृत्यु हो गई जबकि सुनील कुमार का श्रीगंगानगर के जन सेवा हॉस्पिटल में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक मानाराम का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई राजेन्द्र कुमार के सुुपुर्द किया है।
निराश्रित गोवंश की भरमार, चपेट में आकर कई हो चुके चोटिल