22 क्षेत्र 60 कम्पनियां, 4 हजार बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

Rojgar Mela

कौशल विकास रोजगार मेला आज से |Employment fair

बीकानेर(एजेंसी)। नोखा रोड स्थित तोलाराम बाफना अकादमी परिसर में शनिवार से दो दिवसीय कौशल विकास रोजगार मेले का आयोजन होगा। (Employment fair) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की ओर से रोजगार मेले शुरू हो चुका है। मेले में प्रदेश व देश की विभिन्न क्षेत्रो की 60 से अधिक कम्पनियां 22 क्षेत्रों में ४ हजार से अधिक बेरोजगारों को निजी क्षेत्रों में रोजगार मुहैया करवाएगी। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के नेशनल हैड जयकांत ने बताया कि रोजगार मेले के दौरान कांउसलिंग, नियोजकों की ओर से रोजगार के लिए साक्षात्कार सहित गुरूजन सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

बिजनेस प्लान प्रतियोगिता होगी

अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध हो इसको लेकर बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी रोजगार उत्पन्न करने वाले नए आइडिया देंगे। सर्वश्रेष्ठ तीन आइडिया के प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा। विजेताओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी व १५ दिवसीय आवासीय स्किल डवलपमेंट का प्रशिक्षण भी दिलवाया जाएगा। वहीं कुंदन जडाऊ प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।

इन क्षेत्रों के नियोजक होंगे शामिल

रोजगार मेले में कृषि, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, फायनेंस, इंश्योरेंस, आइटी, लोजिस्टिक, पावर सेक्टर, सिक्योरिटी, रिटेल, टैक्सटाइल्स सहित कई क्षेत्रों के नियोजक शामिल होंगे, जो बेरोजगारों का उनकी योग्यता के आधार पर चयन करेंगे।

इन पदों पर मिलेगा रोजगार

बेरोजगार आशार्थियों की योग्यता व साक्षात्कार के आधार पर आगेनिक फार्मिंग एक्सपर्ट, मशीन ऑपरेटर, कारपेन्टर, फीटर, टर्नर, स्टाफ नर्स, पिकर, पैकर, मेक अप आर्टिस्ट, कुक, रिसेप्निस्ट, सुरक्षा गार्ड, असिस्टेंट वायरमैन सहित कई पदों पर निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध होगा। वहीं अप्रेन्टिशिप योजना के तहत कई इण्डस्ट्रीज में पंजीयन भी किया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।