पावन अवतार माह की खुशी में बिहार की साध-संगत ने किया कुछ ऐसा जिसकी हर जगह हो रही प्रशंसा

Bihar News

पटना (बिहार)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में ब्लॉक समस्तीपुर, सोनपुर, मधेपुरा बिहार में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ह्यधन-धन सतगुरु तेरा ही आसराह्ण लगाकर की। इसके बाद कविराजों ने क्रम वाइज शब्दवाणी की। नामचर्चा में डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य 167 तेज गति से करने का संकल्प लिया। वहीं इस अवसर पर समस्तीपुर ब्लॉक में 40 जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े दिए गए और 172 बच्चों को कॉपी और पेन दिए गए।

सतगुरु जी से ओड़ निभा गईं जीएसएम बहन राजरानी इन्सां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here