अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में घर वापसी के लिए 900 बिहारी श्रमिकों को बिहार सरकार से अनुमति का इंतजार है। जिला प्रशासन एवं रेलवे अधिकारियों ने बिहार के पूर्णिया के लिए श्रमिक स्पेशल भेजने का फैसला ले लिया है लेकिन ये तब तक नहीं होगा जब तक बिहार की सरकार राजस्थान की सरकार को मंजूरी न दे। अजमेर में रेलवे व प्रशासन के बीच बातचीत का दौर पूरा हो चुका है और अब संबंधित बिहार सरकार की अनुमति की प्रतीक्षा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार से मंजूरी मिलने के बाद दो तीन दिन के भीतर ही श्रमिक स्पेशल को रवाना कर दिया जाएगा जिसके जरिए 900 से 1000 के बीच बिहारी अपने क्षेत्र पहुंच सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले अजमेर से कोलकाता के लिए श्रमिक एवं जायरीन स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1086 लोगों को भेजा गया था। अजमेर रेलवे स्टेशन के ट्रैक से स्पेशल ट्रेनें करीब 12 जा चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।