बिहार: प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की फायरिंग, 1 की मौत

Police Firing, Protest, killed, Bihar

समस्तीपुर (बिहार): 18 अक्टूबर को दवा कारोबारी की मर्डर के बाद शुक्रवार को समस्तीपुर में लोगों ने प्रदर्शन किया और ताजपुर थाना घेरने की कोशिश की। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने 10 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।

इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने थाने के पास खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस वालों की पिटाई की, 15 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। भीड़ अभी भी थाने के पास जमा है। डीजीपी ने डीएम और एसएसपी को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

बाजार बंद, हाईवे पर आगजनी

Police Firing, Protest, killed, Bihar

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह सैकड़ों लोगों ने हत्यारों को अरेस्ट करने की मांग को लेकर ताजपुर में बाजार बंद करवा दिया। एनएच 28 पर आगजनी कर जाम लगा दिया। भीड़ ने थाने का घेराव करने के बाद कुछ पुलिसवालों की पिटाई भी की। थाने के आसपास खड़ीं 4-5 गाड़ियों में आग भी लगाई।

पुलिसवालों ने खुद को थाने में कैद किया

पुलिस फायरिंग में शख्स की मौत के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। हंगामे के दौरान लोगों के गुस्से से बचने के लिए जवानों ने खुद को थाने में कैद कर लिया है। हालात काबू करने के लिए एडिशनल पुलिस फोर्स बुलाई गई है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।