प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करेंगे 12 सभाएं
- सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए कुर्सी और मास्क की व्यवस्था की जाएगी
पटना (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ 12 सभाएं करेंगे। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रभारी एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभी रैली संयुक्त रूप से राजग की होगी। इन सभी रैली में प्रधानमंत्री के साथ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता भी मौजूद रहेंगे। मोदी की कुल 12 रैली होगी।
फडणवीस ने कहा कि पहली रैली 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में होगी। इसी तरह 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में की जाएगी। उन्होंने कहा कि 01 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में तथा 03 नवंबर को पश्चिम चंपारण, सहरसा, फारबिसगंज और अररिया में होगी। भाजपा के चुनाव प्रभारी ने कहा कि संबंधित जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रैली में कितने लोग आएंगे इसकी जांच करेगा। रैली स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए कुर्सी और मास्क की व्यवस्था की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।