बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण के 71 विधानसभा क्षेत्र में थम गया प्रचार का शोर

Bihar Assembly Elections Noise for campaigning in 71 assembly constituencies of first phase stopped
पटना। बिहार की 71 विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए आज शाम छह बजे प्रचार का शोर थम गया और अब प्रत्याशी जनसम्पर्क के जरिये वोट जुटाने में लग गये हैं। पहले चरण के मतदान में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंद प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह, राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद और परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। इस चरण में 28 अक्टूबर को कुल 71 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान में बुधवार को 31380 मतदान केंद्र पर दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 114 महिला और 952 पुरुष प्रत्याशी समेत कुल 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर देंगे। मतदाताओं में 21406096 पुरुष, 10129101 महिला और 599 थर्ड जेंडर शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव में सबसे अधिक 230 प्रत्याशी गया नगर विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोक रहे हैं वहीं कटोरिया (सुरक्षित) सीट पर सबसे कम 162 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।