नई दिल्ली। चुनाव आयोग शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। आयोग ने आज पूर्वाह्न 11:30 बजे एक विशेष संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया है और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है। बिहार चुनाव के मद्देनजर आयोग के इस संवाददाता सम्मलेन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले काफी समय से तरीखों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सहित कई राजनीति पार्टियों ने चुनाव को टालने की मांग की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।