बिहार: सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरी, 7 की मौत, 24 जख्मी

Bihar 11 Bogies Seemanchal Express Derailed 7 Killed

हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ हादसा

पटना बिहार के हाजीपुर में रविवार तड़के 12487 सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। 24 जख्मी (Bihar 11 Bogies Seemanchal Express Derailed 7 Killed) हुए हैं। रेलवे ने मृतकों के परिजन काे 5-5 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही घायलों के इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा।

पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने बताया कि यह ट्रेन बिहार के जाेगबनी से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। हादसा तड़के 3:58 बजे हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ। यात्रियों का आरोप है कि कटिहार के पास कपलिंग में कुछ दिक्कत आई इसके बाद भी ट्रेन का रवाना कर दिया गया।

मृतकों में 3 खगड़िया, 3 पश्चिम बंगाल के

मृतकों में सुदर्शन दास (60), इलचा देवी (66) और इंदिरा देवी (60) बिहार के खगड़िया के रहने वाले थे। वहीं, शायदा खातून (40), अंसार आलम (19) और शमशुद्दीन आलम (26) पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। सातवें मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें लगीं बचाव के काम में

पटरी से उतरे कोचों में दो एसी-3 (बी2 और बी3), एस-5, एस-6, एस-7, एस-8, एस-9, एस-10 और एक जनरल कोच शामिल हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बचाव के काम में लगाया गया है। रेलवे एक्सीडेंट मेडिकल वैन के साथ डॉक्टरों-अधिकारियों की टीम मौके पर है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।