सरपंच सुंदर लाल यादव कई गांवों के सरपंचों के साथ मिलकर की मारुति की नई कार ग्रैंड विटारा की लांच
गुरुग्राम(सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्राम सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि गुरुग्राम के विकास में कार निमार्ता मारुति कंपनी का सबसे बड़ी भूमिका है। सबसे पहले प्लांट गुरुग्राम के सेक्टर-18 उद्योग विहार में लगा था। उसके बाद मानेसर और अब तीसरा प्लांट सोनीपत जिला के खरखौदा में लगने जा रहा है। यह बात उन्होंने शनिवार को मानेसर क्षेत्र की कई गांवों के सरपंचों के साथ आईएमटी मानेसर सेक्टर-1 स्थित प्लेटिनम मोटर कंपनी में मारुति की नई गाड़ी ग्रैंड विटारा की भव्य लांचिंग करने के दौरान कही। यह गाड़ी इस महीने के अंत तक बाजार में आ जाएगी।
प्लेटिनम मोटर कंपनी के जीएम ऋषि अरोड़ा, अश्वनी मित्तल सीईओ, अभिताभ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सरपंच सुंदर लाल यादव के साथ लांचिंग कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे विजय पाल सरपंच नाहरपुर, लक्ष्मण यादव सरपंच नखड़ोला, हरजस यादव सरपंच रामपुरा, सतीश सरपंच डाबोदा, लखन सिंह सरपंच शिकोहपुर ने कहा कि यह गुरुग्राम के लिए गौरव की बात है कि आज से 34 साल पहले जापान की कंपनी मारुति ने यहां पर अपना प्लांट लगाकर युवाओं को रोजगार देने के साथ यहां के विकास की रास्ता तैयार किया। इस अवसर हरीश यादव, जसबीर, सतीश डागर, हिमानी यादव, विक्रम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
विकास की दृष्टि से मानेसर लगातार अग्रसर
सरपंचों ने कहा कि मानेसर में मारुति सुजूकी के अलावा टू-व्हीलर कंपनी होंडा के अलावा कई और आॅटो मोबाइल कंपनियां, गारमेंट की कंपनियां यहां पर अपने प्लांट लगा चुकी हैं। मानेसर में ही 500 बेड का ईएसआई अस्पताल बनाने की नींव रखी जा चुकी है। मानेसर नगर निगम क्षेत्र में ही कांकरोला-भांगरोला में गुरुग्राम विश्वविद्यालय निर्माणाधीन है। यानी विकास की दृष्टि से मानेसर लगातार अग्रसर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।