सेवा क्षेत्र में सात साल की सबसे बड़ी तेजी

Service Sector

Service Sector | फरवरी में देश के सेवा क्षेत्र की रफ्तार बढ़कर सात साल के उच्चतम स्तर पर

मुंबई (एजेंसी)। नये आॅर्डरों और कारोबारी विश्वास में तेजी से फरवरी में देश के सेवा क्षेत्र (Service Sector)की रफ्तार बढ़कर सात साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गई। आईएचएस मार्किट द्वारा यहाँ बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी में सेवा क्षेत्र का सूचकांक 57.5 दर्ज किया गया है जो जनवरी 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। जनवरी में यह 55.5 रहा था। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना तेजी और इससे कम रहना गिरावट को दशार्ता है जबकि 50 का स्तर स्थिरता का द्योतक है।

खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) फरवरी में 54.5 पर रहा | Service Sector

  • अर्थशास्त्री लीमा ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में देश के सेवा क्षेत्र की रफ्तार और बढ़ी है।
  • पिछले साल सितंबर के बाद से कारोबारी गतिविधियों में लगातार तेजी देखी जा रही है।
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों माँगों का मजबूत रहना हालाँकि रोजगार में उस अनुपात में तेजी नहीं आयी है।
  • 02 मार्च को विनिर्माण क्षेत्र के लिए जारी खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) फरवरी में 54.5 पर रहा था।
  • विनिर्माण और सेवा क्षेत्र का संयुक्त सूचकांक जनवरी के 56.3 से बढ़कर 57.6 पर पहुँच गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।