Sirsa Municipal Body Election: 11 से 17 फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद सरसा के आम चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी। इस अवधि के दौरान अवकाश को छोडकर कार्य दिवस में उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस बार शहर के 32 वार्डाें के लिए पार्षदों के साथ साथ मतदाता नगर परिषद अध्यक्ष के लिए भी वोट डालेंगे। Sirsa Municipal Election
रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) राजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर परिषद के प्रधान पद के लिए लघु सचिवालय स्थित कमरा नंबर 40, न्यायालय कक्ष उपमंडल अधिकारी (ना.) में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। इसी प्रकार नगर परिषद के सदस्य के लिए वार्ड नंबर 1 से 12 तक के लिए लघु सचिवालय के कमरा नंबर 20, न्यायालय कक्ष तहसीलदार, वार्ड नंबर 13 से 22 तक के लिए कमरा न. 48, न्यायालय कक्ष जिला राजस्व अधिकारी तथा वार्ड 23 से 32 के लिए कमरा न. 32, न्यायालय कक्ष उपायुक्त में नामांकन पत्र लिए जाएंगे। Sirsa Municipal Election