नई दिल्ली। Rbi News: पांच सौ रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आरबीआई ( Reserve Bank India) ने 500 रुपये के नोट को लेकर नया बयान जारी किया है। आपको बता दें कि मार्केट में स्टार मार्क वाले कुछ नोट सर्कुलर हो रहे हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली बताया जा रहा है।
वहीं आरबीआई ने अब इस मामले को लेकर बयान आया है। आरबीआई ने कहा कि ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत है। गौरतलब हैं कि जब से सरकार ने दो हजार रुपये के नोटों का सर्कुलेशन बंद किया है पांच सौ रुपये की नोटों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ी हुई है।
उधर स्टार मार्क वाले नोट आने के बाद से लोगों के बीच ये मामला तेजी से चर्चा का विषय बन रहा था। वहीं आरबीआई ने स्टेटमेंट जारी कर लोगों का सार भ्रम दूर कर दिया है। Rbi News
आइये जानें रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने क्या कहा है….Rbi News
आरबीआई ने कहा कि पांच सौ रुपये के नोटों को लेकर साफ किया कि स्टार मार्क वाला बैंक नोट पूरी तरह असली हैं। 10 रुपये से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सिरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार निशान बना हुआ है और बाद में बाकी नम्बर लिखे हैं। आरबीआई के अनुसार कि नम्बर के साथ बना स्टार मार्क बताता है कि यह एक बदला हुआ या रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट गया बैंक नोट है। ये नोट पूरी तरह असली है।
नसों से Bad cholesterol को पिघलाकर खून से अलग कर देंगी ये चीजें