Haryana Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Haryana Punjab Weather
Haryana Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी अपडेट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Haryana Punjab Weather: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। उत्तर भारत के हरियाणा व पंजाब में अब 17 सितंबर तक बारिश की कोई आसार नहीं है। हालांकि शनिवार को हरियाणा में बदलवाई के साथ-साथ बारिश देखने को मिली। भारत मौसम विभाग व स्काईमेट पूवार्नुमान के अनुसार एक निम्न दबाव क्षेत्र दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के साथ बन गया है। यह निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों में ‘हेड बे’ और पड़ोसी गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही, यह मौसम प्रणाली उसी क्षेत्र में एक दबाव क्षेत्र में बदल जाएगी। यह दबाव क्षेत्र 15 सितंबर तक लगभग स्थिर रहने की संभावना है और इसके बाद नीचे की ओर बढ़ेगा। यह मौसम प्रणाली दक्षिण चीन सागर में सुपर टाइफून यागी के प्रभाव से उत्पन्न हुई है। जिसने पिछले सप्ताह हेनान तूफान पर हमला किया था।

Subsidy On Electric Two-Wheeler: खुशखबरी, कई हजार रुपये सस्ती हो गई इलेक्ट्रिक स्कूटी, मौका ना गंवाए जल्द…

इसके बाद यह तूफान उत्तर वियतनाम में आया और उस क्षेत्र को गंभीर नुकसान पहुँचाया। कमजोर होते-होते, यह प्रणाली वियतनाम, लाओस और म्यांमार से होकर गुजरी। इस प्रणाली का अंतिम अवशेष चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी म्यांमार के अराकान तट और बंगाल की खाड़ी के आस-पास स्थित था। कई राज्यों में भारी बारिश: यह मौसम प्रणाली दक्षिणी और तटीय बांग्लादेश में अत्यधिक भारी बारिश लाएगी। गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी कई स्थानों पर मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। मौसम प्रणाली छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश से होते हुए राजस्थान के बाहरी हिस्सों तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान बेशक हरियाणा व पंजाब में बारिश ना हो बल्कि दिल्ली व उत्तरप्रदेश में बारिश की संभावना है।

Cobra Snake: आखिर किस तरह इंसानों की हर बात सुन लेते है कोबरा? इस रिसर्च से पता चला सच