Haryana News: खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। हरियाणा सरकार द्वारा स्वंत्रता सेनानियों या उनकी धर्मपत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार विधवा और तलाकशुदा बेटियों को भी राज्य सम्मान पेशन प्रदान की जाएगी। वहीं इसके लिए शर्त भी रखी गई हैं, और ये शर्त ये है कि ऐसी महिलाओं की आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं होना चाहिए। दरअसल हरियाणा के राज्यापाल बंडारू दत्तात्रेय ने 15वी विधानसभी के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य सरकार पेंशनों और डी.ए. को जोड़ने वाले एक वैज्ञानिक फार्मूले के आधार पर सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की राशि में वृद्धि करेगी। इसके अलावा, पिछले समाज की जातियों के कल्याण के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाए जाएंगे, साथ ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए 5 लाख आवास बनाएं जाएंगे।
वहीं राज्यपाल ने कहा कि देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले अनुसूचित जाति के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी और पिछड़ा वर्ग को अधिकतम 20 हजार रूपये टयूशन फीस व 10 हजार रुपये डेवलपमें फीस छात्रवृत्ति दी जाएगी।
दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र को भी मिलेगा पेंशन का लाभ | Haryana News
हरियाणा सरकार ने 12 जून 2009 को जारी पूर्व के दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए राज्य सम्मान पेंशन पाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों या उनकी धर्म पत्नियों की मृत्यु के बाद उनकी बेरोजगार अविवाहित बेटी, विधवा और तलाकशुदा बेटियों को पेंशन के पात्रता दायरे में शामिल किया गया हैं। दिव्यांग अविवाहित बेरोजगार पुत्र भी पेंशन प्राप्त करने के हकदार होंगे। करीब 75 प्रतिशत तक दिव्यांगता वाले अविवाहित बेरोजगार पुत्र को यह पेंशन मिलेगी, यदि एक से अधिक पात्र बच्चे पेंशन के हकदार हैं, तो उन्हें पेंशन में समानुपातित हिस्सा मिलेगा। हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का परिपत्र सभी मंडलायुक्तो, उपायुक्तों, उप मंडल अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर यह परिपत्र जारी किया गया हैं।
800 शहरों में दी जाएगी ये सुविधा
बता दें कि ये सुविधा 800 शहरों में दी जाएगी, उत्तर पश्चिम रेलवे के लगभग 50 हजार से अधिक पेंशनोगी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से अपनी पेंशन का भुगतान प्राप्त करते हैं, यह अभियान उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडलों व इसके क्षेत्राधिकार में स्थित बैंकों की शाखाओं में भी चलाया जाएगा।