Meerut Murder Case Update: मेरठ हत्याकांड पर आई बड़ी अपडेट! पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

Meerut News
Meerut Murder Case Update: मेरठ हत्याकांड पर आई बड़ी अपडेट! पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

सौरभ के दिल पर चाकू से किए गए 3 वार

Meerut Murder Case Update: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसके दिल पर चाकू से 3 वार किए गए थे। पिछले कुछ दिनों से सौरभ हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है। Meerut News

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने आज यानि शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उसके बाईं तरफ सीने के पास 3 बार धारदार हथियार से वार किया गया है। गर्दन और कलाई पर भी घाव हैं। मौत से पहले मिले घावों के कारण उसकी मृत्यु हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शॉक हैमरेज के कारण उसकी मृत्यु हुई है। उसकी मौत 12 दिन पहले हुई थी। कपड़े सीमेंट से खराब हो गए थे। एसपी सिटी ने बताया कि अभी जानकारी और तथ्य जुटाए जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें विवेचना का हिस्सा बनाया जाएगा। अब तक जो भी सबूत मिले हैं, उनमें दो ही लोग शामिल थे। बाकी का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है। सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। आगे की कार्यवाही जारी है। Uttar Pradesh Murder News

आरोपियों को दोबारा रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी

उन्होंने बताया कि आरोपियों को दोबारा रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी। यह जानने की कोशिश की जाएगी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, उन्हें यह आइडिया कहां से आया और इस मामले में किस-किस से सहायता ली है। आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वह लंदन से जब लौटा तो उसका पासपोर्ट कब तक वैध था। उसके बैकग्राउंड के बारे में पता किया जा रहा है। घर वालों से भी पूछा जा रहा है। उसके कागज मंगवाए गए हैं। उसके मित्रों से भी पूछताछ की जा रही है।

मुस्कान की मां के सौतेली होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी पता किया जा रहा है। मुस्कान के बचपन से हीरोइन बनने के सपने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि सारे सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए जा रहे हैं। अपराध में इस्तेमाल सामान जहां से खरीदे थे और जहां आरोपी रुके थे, वहां भी टीम को भेजा गया है। कैब ड्राइवर से भी जानकारी ली जा रही है। जिस डॉक्टर से जानकारी ली, उससे भी पूछताछ की जा रही है। Meerut News

युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग