ICC News: चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट, जानिये आईसीसी की बैठक में क्या हुआ….

ICC News
ICC News ICC News: चैंपियंस ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट, जानिये आईसीसी की बैठक में क्या हुआ....

ICC News: दुबई (एजेंसी)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को हुई बोर्ड की संक्षिप्त हुई बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के रूख को दोहराते हुए कहा कि भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर पाकिस्तान नहीं जायेंगी। आज यहां हुई आईसीसी बोर्ड की वर्चुअल बैठक 15 मिनट से भी कम समय तक चली। बैठक में कहा गया कि बोर्ड के कुछ अन्य सदस्य, आईसीसी नेतृत्व, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ बैठकर सभी पक्षों को स्वीकार्य समाधान निकालने की दिशा में काम करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पिछले एक-दो दिनों से इस मामले पर बातचीत चल रही है यह शुक्रवार और संभवत: शनिवार को भी जारी रहेगी।। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 24 से 48 घंटों में इस पर फैसला होना है।

निष्‍कर्ष का निकलना भारत और पाकिस्‍तान की सरकारों की अनुमति पर निर्भर है। 12 पूर्ण सदस्‍य देशों के प्रतिनिध‍ि आईसीसी बोर्ड की बैठक में आखिरी तीन विकल्‍पों पर पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी। पहला हाइब्रिड विकल्‍प, जहां पर अधिकतर मैच पाकिस्‍तान में हों लेकिन भारत के सभी मैच पाकिस्‍तान से बाहर हों। दूसरा पूरा टूनार्मेंट पाकिस्‍तान से बाहर हो, जबकि मेजबानी करार पीसीबी के पास रहेगा। तथा तीसरे के रूप में पूरा टूनार्मेंट पाकिस्‍तान में हो जिसमें भारत शामिल ना हो। चैंपियंस ट्रॉफी के स्थान को लेकर उठ रही समस्‍याओं के बीच बीसीसी ने कहा था कि भारतीय सरकार टीम को पाकिस्‍तान भेजने पर राजी नहीं है।

विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कहा कि भारतीय टीम सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ह्लबीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा चिंताएं हैं और इसलिए यह संभव नहीं है कि टीम वहां जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय टीम ने वर्ष 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here