Bahadurgarh Family Murder Case: बहादुरगढ़ कारोबारी परिवार की हत्या मामले में आई बड़ी अपडेट! जानें कौन है हत्यारा?

Jhajjar News
Bahadurgarh Family Murder Case: बहादुरगढ़ कारोबारी परिवार की हत्या मामले में आई बड़ी अपडेट! जानें कौन है हत्यारा?

कारोबारी ने ही पत्नी व तीन बच्चों को नींद की गोलियां खिलाकर फिर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया  Jhajjar News

Bahadurgarh Businessman Family Murder Case: झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। बहादुरगढ़ में कारोबारी हरपाल ने ही अपने पूरे परिवार को जिंदा जला दिया। षडयंत्र के तहत पहले उसने अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी को नींद की गोलियां खिलाई और फिर उन पर पेट्रोल छिड़क आग के हवाले कर दिया। शनिवार की शाम सामने आए इस हृदयविदारक मामले में पहले एसी के कंप्रेसर में विस्फोट से होने से हुआ हादसा माना जा रहा था। लेकिन बाद में पुलिस ने घर में से पेट्रोल की बोतल व अन्य सबूत प्राप्त किए तो पुलिस मामले की तह तक पहुंची। Jhajjar News

पुलिस ने आरोपी हरपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के घर से डायरी में 12 पन्नों पर लिखा एक नोट भी मिला था। इसमें हरपाल ने अपनी बहन और जीजा पर धोखे से जमीन हड़पने के आरोप लगाए थे। इसी कारण परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात भी लिखी थी। डीसीपी मयंक मिश्रा के मुताबिक इसी प्रापर्टी विवाद की वजह से हरपाल अवसाद में था। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

वर्णनीय है कि बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 के में स्थित मकान में शनिवार शाम को दो तेज धमाके हुए। जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो मकान अंदर से बंद था। मकान में रहने वाला हरपाल सिंह (48) दरवाजे के पास ही झुलसी हालत में पड़ा था। उसके हाथ, पैर और मुंह झुलसे हुए थे। वहीं, घर में अंदर 3 बच्चों जसकीरत सिंह (17), चहक (11), सुखविंदर सिंह (9) के अलावा हरपाल की पत्नी संदीप कौर (38) के शव बेड पर पड़े हुए थे। चारों शव जले हुए थे। Jhajjar News

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के खिलाफ बुलडोजर एक्शन