श्रीगंगानगर-दिल्ली इंटरसिटी व किसान एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बड़ी अपडेट

Indian Railway News

नववर्ष की शुरुआत में रेलवे की विशेष सौगात

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। नववर्ष की शुरुआत में इलाके की जनता को सौगात के तौर पर दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन के लिए नया एलएचबी रैक मिलेगा। रेल प्रशासन की ओर से इसके आवंटन की सूचना जारी की जा चुकी है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार इसके साथ ही बठिंडा से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) के यात्री भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। Indian Railway News

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली- श्रीगंगानगर रेलसेवा श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar-Delhi Intercity) से से 04 जनवरी 2025 से एवं दिल्ली से 05 जनवरी 2025 से एलएचबी कोच से संचालित होगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा दिल्ली से 04 जनवरी 2025 से एवं बठिण्डा से 05 जनवरी 2025 से एलएचबी कोच से संचालित होगी। उपरोक्त रेलसेवाओं में एलएचबी रैक के 01 वातानुकूलित कुर्सी यान, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 01 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय कुर्सीयान, 06 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 15 डिब्बे होगे। Indian Railway News

Pakistan Bomb Blast: रेलवे स्टेशन पर बड़ा धमाका, कई मरे, असंख्य घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here