Gold theft: डबवाली में बड़ी चोरी, घर से 20 तोले सोना ले उड़े चोर

Dabwali News
Sanketik photo

Gold theft: डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। डबवाली के गोल बाजार क्षेत्र में एक परिवार को बड़ी चोरी का सामना करना पड़ा है। प्रेमनाथ बंसल के घर से करीब 20 तोला सोना चोरी हो गया। चोरी गए गहनों में सोने के कड़े, रिंग, अंगूठी, चेन और लॉकेट शामिल हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में घर की मालकिन कृष्णा देवी ने बताया कि उन्होंने घर में काम करने वाली नौकरानी पर चोरी का संदेह जताया है। Dabwali News

पुलिस ने नौकरानी को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गोल बाजार चौकी प्रभारी जगपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दूसरी तरफ कृष्णा देवी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अब तक चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। सभी गहने एक डिब्बी में रखे हुए थे, जो अलमारी से गायब हो गए। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और चोरी का पता लगाने के लिए सभी संभावित कोणों से छानबीन कर रही है। Dabwali News

Traffic Police Challans: डबवाली ट्रैफिक पुलिस ने काटे 63 वाहनों के चालान