Punjab: कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर की बड़ी कामयाबी! मंदिर पर हमले का दूसरा आरोपी काबू

Punjab News
Punjab: कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर की बड़ी कामयाबी! मंदिर पर हमले का दूसरा आरोपी काबू

Amritsar Temple Blast Update: अमृतसर। पंजाब के अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन धर्म मंदिर में विगत शुक्रवार-शनिवार की रात हुए बम धमाके के दूसरे आरोपी को कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। दूसरा आरोपी विशाल उर्फ चुई गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। Punjab News

पहले आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई | Punjab News

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहले आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी ने पहले पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी और फरार होने में सफल हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान और ठिकाने का पता लगाते हुए उसे छेहरटा स्थित खंडवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस को राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य को सुरक्षित बनाने के लिए पंजाब पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार आरोपी विशाल उर्फ चुई के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस हमले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। Punjab News

Shambhu Border: आखिरकार खत्म हुआ लम्बा इंतजार! व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और यात्रियों को मिली बड़ी…