एक कार व ट्रक किया कब्जे में | CIA Fazilka
फाजिल्का /जलालाबाद, (रजनीश रवि)। असामाजिक तत्वों व नशा तस्करों के खिलाफ चलाए (CIA Fazilka) जा रहे अभियान के तहत पुलिस को आज फिर बड़ी कामयाबी मिली है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसआई अमरिंदर सिंह गिल प्रभारी फाजिल्का सीआइए-1 पुलिस दल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में पेट्रोलिंग करते हुए बस स्टैंड बाहक खास पहुंचे। जब लिंक रोड पर पुलिस पार्टी के वाहन पहुंचे तो आरजे-19 जीए-6769 नंबर का एक ट्रक और एचआर-51 सीएफ 1643 नंबर की एक काले रंग की करेटा कार स्कूल की दीवार के साथ ट्रक से गटा फेंकते हुए देखी गई।
यह भी पढ़ें:– Dhanori/Jind : “इंसानियत” के फरिश्तों का काबिले-तारीफ कार्य
जब पुलिस पार्टी बाहिक खास मुड़े तो पास खड़े लोगों ने वाहनों को देखा (CIA Fazilka) और फिसलने लगे। उन्हें एसआई अमरिंदर सिंह प्रभारी सीआईए-1 और साथी कर्मचारियों की मदद से घेर लिया और उनसे पूछताछ की और 5 बोरी 300 किलोग्राम पोस्ता बरामद किया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राहुल उर्फ सिंदर पुत्र केवल कृष्णा निवासी मंडी लढुका, सुखविंदर सिंह प्रीत पुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव सुखेरा जलालाबाद , हरि राम के पुत्र अशोक गोदारा निवासी गंगुआ नवां कहनासर बीएपी जोधपुर चुलार (राजस्थान), ओम प्रकाश बिश्नोई के पुत्र हरज राम वासी मौजू कहनासर बीएपी जोधपुरचुलार (राजस्थान), प्रताप राम के पुत्र माणक राम वासी सहानो का ढाई थाना, तोहवंद, जोधपुर (राजस्थान) इस से सम्बन्धित थाना सदर फाजिल्का का प्रकरण संख्या 85 दिनांक-10-5-2023 एडीएच 15/29/61/85 एनडीपीएस एक्ट किया गया है।