पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसकी अंतिम तारीख 30 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 दिसंबर, 2021 कर दिया है। इसका मतलब है कि जिन पेंशनर्स ने अब तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाया है, उनके पास इसके लिए लगभग एक महीने का समय और है। दरअसल, सभी पेंशनर्स को साल के अंत में अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना अनिवार्य होता है। इस सर्टिफिकेट के आधार पर ही उनकी पेंशन आगे जारी रखी जाती हैञ। डिपार्टमेंट आॅफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर ने एक आॅफिस मेमोरेंडम जारी करते हुए इसकी घोषणा की है।
इसलिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख
डिपार्टमेंट आॅफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर के अनुसार विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी ने बुजुर्गों की एक बड़ी आबादी को प्रभावित किया है। इसे ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है कि लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की मौजूदा समय सीमा 30 नवंबर 2021 को आगे बढ़ाया जाए।
अब केंद्र सरकार के सभी पेंशनर्स 31 दिसंबर 2021 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इस विस्तारित अवधि के दौरान पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान जारी रहेगा। मेमोरेंडम में कहा गया है कि इस फैसले से उम्मीद है कि बैंकों में भीड़ कम होगी और इसके साथ ही कोविड -19 महामारी के दौरान लोग अपना लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करते हुए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन कर सकेंगे।
फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी
बता दें कि सरकार ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए कुछ दिनों पहले ही एक यूनिक फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी लांच की है। फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी चेहरा पहचानने वाली एक खास तकनीक है। यह पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट के प्रूफ के तौर पर काम आएगी। इस टेक्नोलॉजी की मदद से पेंशनर्स के जीवित होने की पुष्टि की जा सकेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।