नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से कवि कुमार विश्वास Kumar Vishwas व भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज को रद्द करने के निर्देश दिए है। वहीं इस फैसले के बाद कवि कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी है। विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि सरकार बनते ही मुझ पर एफआईआर करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद एफआईआर को आज हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार। प्यारे अनुज भगवंत मान को पुन: सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी नजरों से बचाए।
सरकार बनते ही,मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने ख़ारिज कर दिया।न्यायपालिका व मुझे प्यार करने वालों का आभार। प्यारे अनुज @BhagwantMann को पुनः सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नज़रों से बचाए❤️ https://t.co/yMVQnyT6Jx
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) October 12, 2022
क्या है मामला
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। पंजाब में रूपनगर के सदर थाने में 12 अप्रैल को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पंजाब पुलिस 20 अप्रैल को गाजियाबाद स्थित कुमार विश्वास के घर पहुंची थी और उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि जब वह लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए ‘आप’ समर्थकों के साथ गांवों में घूम रहे थे, तो कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने उन्हें रोका और उन्हें खालिस्तानी कहा। इस तरह की घटनाएं नियमित रूप से हो रही हैं।
पंजाब हाई कोर्ट का @ArvindKejriwal के मुँह पर करारा थप्पड़। मेरे ख़िलाफ़ की गई FIR को ग़लत बताते हुए FIR को रद्द किया गया
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 12, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।