भाजपा में आना चाहता है हर पार्टी का बड़े से बड़ा नेता
बोले, अगर नाम लेंगे तो आ जाएगा भूचाल
गुण-दोष और छवि के आधार पर ही नेताओं को मिलेगी एंट्री
रोहतक सच कहूँ/ नवीन मलिक । हरियाणा में प्रत्येक दल का बड़े से बडा नेता भाजपा में शामिल होना चाहता है, अगर हमने उन नेताओं का नाम जिक्र किया तो प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा। गुण-दोष और छवि के आधार पर ही नेताओं को भाजपा में शामिल किया जाएगा। यह दावा किया है रविवार को भाजपा प्रदेश पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा भाजपा चुनाव सहप्रभारी विश्वास सारंग ने। बैठक के दौरान चुनाव को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश समिति ने प्रत्याशियों को लेकर अपनी एक्सरसाइज पूरी ली है और अब केंद्रीय नेतृत्व को प्रत्याशी तय करने है और संभावना कि जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।
सबके लिए भाजपा के द्वार खोल दिए तो फिर किसी पार्टी में नहीं बचेगा कोई नेता
रविवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में महिला, अनुसूचित जाति व किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव सह प्रभारी विश्वास सांरग, प्रदेश महामंत्री सुरेश, संजय भाटिया आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकसभा चुनाव सह प्रभारी विश्वास सांरग ने कहा कि रोहतक की सीट पर जीत का दावा करने वाले थोडेÞ दिन बाद ही भूतपूर्व कहलाएंगे और रोहतक की नहीं बल्कि दस की दस सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि गुण-दोष व छवि के आधार पर ही नेताओं को पार्टी में शािमल किया जा रहा है, अगर सभी के लिए भाजपा ने द्वार खोल दिये तो किसी भी पार्टी में कोई नेता नहीं बचेगा।
26 तक चलेगा भाजपा का विजय संकल्प कार्यक्रम
भाजपा चुनाव सहप्रभारी विश्वास सारंग ने बताया कि 24 से 26 मार्च तक प्रदेश में भाजपा का विजय संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को देश के सभी लोस क्षेत्रों में मैं भी चौकीदार मुहिम से लोगों को जोड़ेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।