भोपाल। Big news: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि एमपी के दतिया में एक मिनी ट्रक नदी (River) में गिर गया। जानकारी के अनुसार ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पांच शव को बाहर निकाल लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है। पुलिस के अनुसार ट्रक में करीब 50 मजदूर सवार थे, जो ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों की पहचान नहीं हो सकी है।
नहर में एक ही परिवार के तीन गिरे, एक बालिका लापता | Big news
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र में असंतुलित हुआ दुपहिया वाहन एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत इंदिरा सागर नहर में जा गिरा। इसमें 2 सदस्यों को बचा लिया गया जबकि 10 वर्षीय बालिका लापता है। गोगावा के थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि दुपहिया वाहन चालक मुकेश देवले व उसकी पत्नी सूरज बाई अपनी दो बेटियों रिंकू व किरण के साथ कल आ रहा था। उसी दौरान खरगोन सनावद रोड पर कुंडिया फाटे के पास मोड पर स्पीड ब्रेकर के चलते असंतुलित हुआ वाहन इंदिरा सागर परियोजना की नहर में जा गिरा। Big news
उन्होंने बताया कि मुकेश उसकी दोनों बेटियों के साथ नहर में जा गिरा जबकि उसकी पत्नी सूरज बाई सड़क पर ही गिर गई। मुकेश दुपहिया वाहन पर आगे बैठी बेटी रिंकू को पकड़े रहा, इसी दौरान ग्रामीणों ने उन दोनों को निकाल लिया लेकिन 10 वर्षीय किरण बह गई। उन्होंने बताया कि मुकेश अपने परिवार के साथ अपनी बड़ी बेटी राधा के घर किसी कार्यक्रम के सिलसिले में पीपलगोन गया था और वापस अपने ग्रह ग्राम बरुड़ थाना क्षेत्र के गावसन लौट रहा था। उन्होंने बताया कि एसडीइआरएफ की टीम ने आज शाम तक सर्चिंग की लेकिन किरण का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र होने के चलते इसके सुधार हेतु आज एनवीडीए को पत्र लिखा गया है। Big news