Gangster Lawrence Bishnoi News: एनआईए (NIA) ने अपनी चार्जशीट (charge sheet) में खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व उसका टेरर सिंडिकेट अभूतपूर्व तरीके से फैला हुआ है। चार्जशीट में खुलासा हुआ कि यह 60 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने छोटे मोटे अपराध करते हुए अपना नेटवर्क खड़ा किया था। तब दाऊद ने ड्रग की तस्करी तथा पाकिस्तानी आतंकवादियों से गठजोड़ बनाकर अपना नेटवर्क देश-विदेश में फैलाया था।
बिश्नोई गैंग दाऊद की तरह कर रहे हैं Operate | Lawrence Bishnoi
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी की तरफ छोटे मोटे अपराध से अपनी शुरूआत की फिर खुद अपना गैंग खड़ा किया। बिश्नोई गैंग का नॉर्थ इंडिया में कब्जा हो चुका है। आपको बता दें कि कना डा पुलिस व भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वाटेंड लिस्ट में शामिल सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (goldie brar) के जरिये बिश्नोई गैंग आॅपरेट हो रहा है।
चार्जशीट में खुलासा, इस तरह करते है शूटरों की भर्ती | Lawrence Bishnoi
एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि बिश्नोई गैंग सोशल मीडिया व तमाम अलग-अलग तरीके से नौजवानों को गैंग में जोड़ते है। एनआईए के अनुसार, गैंग में 700 से ज्यादा शूटर है जिसमें 300 पंजाब से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, नौजवानों को कनाडा या उनकी मनचाही कंट्री में शिफ्ट करवाने का लालच देकर गैंग में भर्ती करवाया जाता है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कौन है
22 फरवरी 1992 को लॉरेंस बिश्नोई का जन्म पंजाब के शहर फाजिल्का में हुआ था। उसके पिता लाविंदर सिंह पुलिस कांस्टेबल थे और मॉं एक पढ़ी लिखी ग्रहणी हैं। बताया जाता है कि पैदा होने पर उसका रंग दूध की तरफ सफेद था। उसके माता पिता ने इसका नाम लॉरेंस दिया गया। लॉरेंस की पढ़ाई फाज्लिका में हुई। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए चंड़ीगढ के डीएवी कॉलेज में गया।
बताया जाता है कि यहीं से ही बिश्नोई ( Lawrence Bishnoi ) जुर्म की दुनिया में भी उसकी एंट्री हुई। लॉरेंस बिश्नोई ने यूनिवर्सिटी इलेक्शन में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा लेकिन चुनाव में उसकी हार हुई। इस दौरान कॉलेज यूनियन के दो गुटों में लड़ाई हुई। यही से ही बिश्नोई जुर्म की दुनिया में कदम रखा। बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई ने गैंगस्टर नरेश शेट्टी, संपत नेहरा और मर चुके सुक्खा से मिलकर हथियार के दम पर उगाही करने का देश का सबसे बड़ा नेटवर्क तैयार किया। उसके नेटवर्क में आकर काला जठेड़ी, रिवॉल्वर रानी के नाम से चर्चित लेडी डॉन अनुराधा चौधरी समेत कई गैंगस्टर ने भी जुर्म की दुनिया में साम्राज्य खड़ा कर लिया। मूसेवाला हत्याकांड में भी लॉरेंस मुख्य आरोपी है।
यह भी पढ़ें:– एसपी ने दिए घायल बालक का मेडिकल कराने के निर्देश